नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी वोडाफोन इंडिया ने इस वर्ष दिसंबर तक राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सर्किल से 4जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि आरंभ में दिल्ली एनसीआर के प्रमुख कॉरिडोरों में 4जी की पेशकश की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से उसे पूरे सर्किल में शुरू किया जाएगा।
उसने मौजूदा वॉयस और डाटा नेटवर्क को उन्नत बनाने पर 350 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है और दिल्ली/एनसीआर में पिछले छह महीने में 550 से अधिक टावर लगाए हैं।
वोडाफोन ने कहा कि 4जी सेवाओं परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उसने वैश्विक प्रौद्योगिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाताओं के साथ भागीदारी की है।
कुछ नए तकनीकी बदलावों के साथ वोडाफोन की बिक्री बढ़ाने के लिए मजबूत बैकअप के साथ श्रेष्ठ नेटवर्क आर्कीटेक्चर तैयार कर रही है।