Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा – Sabguru News
Home World Europe/America फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा

फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा

0
फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा
Volkswagen engineer sentenced to 40 months in prison for emissions cheating
Volkswagen engineer sentenced to 40 months in prison for emissions cheating
Volkswagen engineer sentenced to 40 months in prison for emissions cheating

शिकागो। अमरीका की एक अदालत ने शुक्रवार को कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा सुनाई। इंजीनियर को डीजल उत्सर्जन स्कैंडल में शामिल होने के लिए यह सजा सुनाई गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमरीकी जिला न्यायाधीश सीन कॉक्स ने डेटरॉयट अदालत में जेम्स लियांग (63) के खिलाफ फैसला सुनाया। उस पर 200,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

लियांग ने इस मामले में अमरीकी प्रशासन से सहयोग किया है और उन्हें पिछले साल षडयंत्र रचने के लिए दोषी करार दिया गया था।