शिकागो। अमरीका की एक अदालत ने शुक्रवार को कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा सुनाई। इंजीनियर को डीजल उत्सर्जन स्कैंडल में शामिल होने के लिए यह सजा सुनाई गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमरीकी जिला न्यायाधीश सीन कॉक्स ने डेटरॉयट अदालत में जेम्स लियांग (63) के खिलाफ फैसला सुनाया। उस पर 200,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
लियांग ने इस मामले में अमरीकी प्रशासन से सहयोग किया है और उन्हें पिछले साल षडयंत्र रचने के लिए दोषी करार दिया गया था।