Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फाक्सवैगन ने पेश की नयी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो – Sabguru News
Home Business Auto Mobile फाक्सवैगन ने पेश की नयी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो

फाक्सवैगन ने पेश की नयी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो

0
फाक्सवैगन ने पेश की नयी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो
Volkswagen unveiled the new premium hatchback Polo
Volkswagen unveiled the new premium hatchback Polo
Volkswagen unveiled the new premium hatchback Polo

नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का एक नया संस्करण सोमवार को पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 5.24 लाख रुपए से 8.42 लाख रुपए के बीच है।

फाक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के निदेशक फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स माइकल मेयर ने एक बयान में कहा कि नई पोलो के साथ हमने अपने ग्राहकों के लिए ड्राइविंग का आराम बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि पोलो में नयी खूबियां डाले जाने से देशभर में इस त्यौहारी सीजन में कार खरीदारों को नया संस्करण और आकर्षित करेगा। नई पोलो में क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बाक्स सहित कई अन्य खूबियां हैं।