Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक लम्हा जिंदगी के नाम : गिनीज वर्ल्ड कार्ड के लिए रक्तदान - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad एक लम्हा जिंदगी के नाम : गिनीज वर्ल्ड कार्ड के लिए रक्तदान

एक लम्हा जिंदगी के नाम : गिनीज वर्ल्ड कार्ड के लिए रक्तदान

0
एक लम्हा जिंदगी के नाम : गिनीज वर्ल्ड कार्ड के लिए रक्तदान
Voluntary Blood donation camp organized by ek lamha zindagi ke naam foundation
ek lamha zindagi ke naam foundation
Voluntary Blood donation camp organized by ek lamha zindagi ke naam foundation

दमण। दमण में एक सामाजिक संस्था एक लम्हा जिंदगी के नाम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें रविवार दोपहर साढे तीन बजे तक चार सौ लोगो ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया गया।

दमण के भैसलोर स्थित कोली पटेल समाज के होल में सामाजिक संस्था एक लम्हा जिंदगी के नाम द्रारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कार्यक्रम रखा गया। उसका शुभारंभ स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.वाई. सुलतान, वार्ड पार्षद शौकत मिठानी सहित अन्य सदस्यों ने किया।

लोगों में रक्तादन के लिए अधिक जागरुकता लाने के लिए दमण में यह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। सुबह नौ बजे से शाम साढे पांच बजे तक 600 रक्तदाताओ के नामों का रजिस्टेशन का लक्ष्य रखा गया जिसमें दोपहर तीन बजे तक 400 लोगों ने अपना रजिस्टेशन कराया गया और रजिस्टेशन के लिए लोगों का आना शुरु था।

संस्था ने बताया कि गिनीश वर्ल्ड रिकार्ड में एक साथ 500 लोगों के नाम का रजिस्टेशन है। अब 8 घंटे में 600 लोगों का पंजीकरण करके नया रिर्कोड बनाया जाएगा जिसमें दमण का नाम भी रोशन होगा। पंजीकरण के पश्चात दो-तीन दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रक्तदान और रक्तदाताओं के लिए एक लम्हा जिंदगी के नाम की वेबसाईट भी बनाई गई है। रक्तदाताओं के पंजीकरण से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरो द्रारा उनका वजन और स्वास्थ्य की जांच कि गई उसके बाद उनका रक्तदान के लिए पंजीकरण किया गया।

सोशल मिडिया में सेल्फी छाई

रक्तदान के पंजीकरण शिविर में पंजीकरण कराने वाले लोगों के साथ कई लोग सेल्फी तस्वीरे ले रहे थे उनको सोशल मीडिया में डालकर अपनी टिप्पणी लिखकर खुशी व्यक्त कर रहे थे। कई लोगो ने अपनी सेल्फी में पीछे रक्तदाताओं की तस्वीर बताकर लिखा कि आज मुझे उन लोगों के साथ सेल्फी लेकर आंनद अनुभव हो रहा है जो रक्तदान के लिए स्वैच्छिक आगे आए है।