स्वीडिश लग्ज़री कार कंपनी वोल्वो ने भी अपनी कारों के दामों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। वोल्वो की कारें अगले महीने यानी अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कारों के दाम 2.5 फीसदी तक बढ़ने की बात कही है।
वोल्वो ने लागत मूल्य और दूसरे खर्चे बढ़ने की वजह से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। भारत में वोल्वो के आठ मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिन में एस60, एस60 क्रॉस कंट्री, वी40, वी40 क्रॉस कंट्री, एक्ससी60, एक्ससी90, एक्ससी90 एक्सीलेंस और एस90 शामिल है, अगले महीने से इन सभी मॉडल के दामों में बढ़ोतरी होगी।
हाल ही में होंडा ने कारों के दाम बढ़ाने की घोषण की थी, होंडा कारों की कीमतों में अप्रैल के पहले हफ्ते से 10 हजार रूपए तक का इजाफा होगा। होंडा और वोल्वो के बाद संभावना है कि जल्द ही दूसरी कार कंपनियां भी अपनी कारों के दामों में इजाफा कर सकती हैं।
साआभार : कार देखो
यह भी पढ़ें:-