Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
VR Raghunath to lead india on australia tour, PR sreejesh out with injury
Home Delhi भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने वी आर रघुनाथ

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने वी आर रघुनाथ

0
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने वी आर रघुनाथ
VR Raghunath to lead india on australia tour, PR sreejesh out with injury
VR Raghunath
VR Raghunath to lead india on australia tour, PR sreejesh out with injury

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इस महीने के आखिर में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ को सौंपी गई है।

डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। रघुनाथ को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में आराम दिया गया था। वह पीआर श्रीजेश की गैर मौजूदगी में भारत की 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे।

श्रीजेश को मलेशिया के कुआंटन में हुई एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल के दौरान घुटने में चोट लगी थी। आकाश चिकते गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि उत्तर प्रदेश के अभिनव कुमार पांडे दूसरे गोलकीपर होंगे।

भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि अभिनव शिविरों में रहा है। उसे पहले घुटने में चोट लगी थी लेकिन उसने दमदार वापसी की है और हम शिविर में उसके प्रदर्शन से खुश हैं।

श्रीजेश के अलावा स्ट्राइकर एसवी सुनील और रमनदीप सिंह भी यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। सुनील रियो ओलंपिक में लगी कलाई की चोट से उबर नहीं सके हैं जबकि रमनदीप फिट नहीं है।

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा चार देशों के इस टूर्नामेंट में मलेशिया और न्यूजीलैंड भी भाग लेंगे। चार देशों के टूर्नामेंट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: आकाश चिकते , अभिनव कुमार पांडे। डिफेंडर : रूपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोर, वीआर रघुनाथ (कप्तान), बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार। मिडफील्डर : चिंग्लेनसाना सिंह , मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा। फारवर्ड: तलविंदर सिंह, निकिन थिमैया, अफ्फान युसूफ, मोहम्मद आमिर खान, सतबीर सिंह, आकाशदीप सिंह।