नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बिचौलिए क्रिस्टियन मिशेल जेम्स और दो अन्य के खिलाफ एक ताजा चार्जशीट दाखिल की।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए 9 जून को गुजरात कैडर के एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया, जो इस बात की जांच करेगी कि वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे के लिए किन लोगों और किस-किस स्तर के लोगों को रिश्वत दी गई। इस संबंध में भेजे गए अनुरोध पत्र (लेटर्स रोगेटरी) के जवाब की भी प्रतीक्षा की जा रही है।
वहीं, इटली की अदालत में फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के दोषी पाए जाने के बाद से हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में जांच एजेंसी की सोच बदली है। 3,600 करोड़ रुपए के इस सौदे के लिए कथित रूप से कुछ भारतीयों को घूस दी गई थी।