नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय व्यापमं घोटाला मामले में अपनी निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है।
सर्वोच्च अदालत इसकी सुनवाई नौ जुलाई को करेगा । इस दिन कोर्ट छह याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें से दो मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेंश यादव को हटाए जाने को लेकर है ।
सर्वोच्चन्यायालय में व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय, सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने दाखिल की है। इसके साथ ही दो अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । अब इस मामले में एक और मौत की खबर आई है। इस बार एक पुलिस कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है। पुलिसकर्मी की पहचान रामाकांत पांडा के रूप में हुई है। व्यापमं मामले में जांच के दौरान विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने पांडा से पूछताछ की थी।
कांस्टेबल रामकांत पांडा का शव उनके घर से बरामद हुआ है वे टीकमगढ़ जिले के ओरचा में तैनात थे। उनका शव उनके क्वार्टर में पंखे से लटका मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। फिलहाल कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इससे पहले सोमवार को व्यापमं द्वारा चयनित एक प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनामिका सिकरवार (25) सागर में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट एक झील में मृत पाई गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह व्यापमं घोटाला की संदिग्ध लाभार्थी नहीं थी।
वहीं इससे पहले आजतक न्यूज चैनल के एक पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। वो झाबुआ में इस मामले से जुड़े एक परिवार का इंटरव्यू लेने गए ते। इसके अलावा पिछले रविवार को भी एक मेडिकल कॉलेज के डीन संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। दिल्ली के एक होटल से उनका शव बरामद किया गया।