जबलपुर/नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले से जुड़े अरूण शर्मा का शव रविवार को नई दिल्ली के कापसहेड़ा होटल में पाया गया। वह इसी होटल में कल रात ठहरे थे।
रविवार सुबह जब होटलकर्मी उनके कमरे में गए तो उनको मृत पाया। जिसके बाद होटकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी जारी की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब उनका कमरा खोला गया तो उनका शव जमीन पर पड़ा मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक उनके शरीर पर किसी जख्म का निशान नहीं था। जाचं में जुटे पुलिस अधिकारियों ने उनके बेटे से फोन पर बात की है। बेटे ने बताया कि उनको दिल की बीमारी है। पुलिस को कमरे से कुछ दवाईयॉं और शराब की बोतल भी मिली है।
जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के कुलपित अरूण शर्मा दाखिले और भर्ती से जुड़े इस घोटाले की जांच टीम के प्रमुख थे। व्यापम घोटाले में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आने से यह ओर पेचीदा हो गया है। इस मामले में अबतक 25 आरोपियों और गवाहों की मौत हो चुकी है।