Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
होटल के बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाने के आरोप में वेटर अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking होटल के बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाने के आरोप में वेटर अरेस्ट

होटल के बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाने के आरोप में वेटर अरेस्ट

0
होटल के बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाने के आरोप में वेटर अरेस्ट
Take Bath At Night is Good for us
waiter arrested for making video clip of girl who taking bath in hotel bathroom
waiter arrested for making video clip of girl who taking bath in hotel bathroom

ग्वालियर। शहर के एक प्रतिष्‍ठित होटल के बाथरूम में नहा रही युवती का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल के वेटर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।

पुलिस के अनुसार बैतूल की एक युवती अपने परिजनों के साथ इंजीनियरिंग में एडमिशन के सिलसिले में ग्‍वालियर आई थी। पूरा परिवार पड़ाव स्‍थित होटल एसआरएन इन के रूम नंबर 110 में रुका था।

बुधवार सुबह जब युवती नहाने गई, तो होटल का एक वेटर एक्‍जॉस्‍ट फेन वाली जगह से अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा। संयोग से वीडियो बना रहे वेटर पर युवती के पिता की नजर पड़ गई।

उन्‍होंने वेटर को पकड़ लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वेटर से पूछताछ करके वीडियो हासिल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आाशंका है।