चेन्नई। मलयालम फिल्म ‘गोधा’ की सफलता का आनंद ले रहीं वामिका गब्बी ने बताया किउन्होंने 2015 की तेलुगू फिल्म ‘भले मांची रोजु’ के साथ करियर की शुरुआत के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है क्योंकि उन्हें इस तरह की फिल्म नहीं मिली है।
वामिका ने कहा कि मुझे ‘भले मांची रोजु’ के बाद अच्छे मेहनताने के साथ कई प्रस्ताव मिले। एक प्रस्ताव था, जिसमें सिर्फ 15 दिन काम करना था और अच्छे पैसे मिल रहे थे लेकिन मेरे लिए किसी फिल्म पर काम करने की वजह सिर्फ पैसा ही नहीं है। वे प्रस्ताव मुझे अच्छे नहीं लगे।
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
उन्होंने बताया कि ‘भले मांची रोजु’ जैसी फिल्म में काम करने के बाद मैं इस फिल्म के बराबर या बेहतर के इंतजार में हूं। मुझे फिल्मों में काम करने की कोई जल्दबाजी नहीं है। पिछले एक वर्ष में, मैंने पंजाबी और तमिल में भी फिल्में बनाई हैं। मैंने तमिल फिल्म पर भी करार किया है।
वामिका ‘माया’ के निदेशक अश्विन सरवन की अगली तमिल फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।