नारायणपुर। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त संविदा पदों मेडिकल आफिसर, स्टाफ नर्स, ब्लाक एकाउन्ट मैनेजर, ब्लाक डाटा मैनेजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, एएनएम तथा अटेन्डेंट की भर्ती के लिए आगामी 28 जनवरी, 29 जनवरी एवं 30 जनवरी तथा 1 फरवरी को वॉक-इन इंटरव्यू होगी।
इन पदों पर भर्ती हेतु जिले के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी। स्थानीय उम्मीदावारों की अनुपलब्धता की स्थिति में ही अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उक्त पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के तहत मेडिकल आफिसर पद के लिए बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, अथवा बीडीएस की डिग्री सहित भारत सरकार सेे मान्यताप्राप्त आयुष, होमियो अथवा यूनानी बोर्ड या छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिंल में पंजीकृत होना आवश्यक है।
स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पाठयक्रम उत्तीर्ण होने के साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। ब्लाक एकाउन्ट मैनेेजर पद हेतु बीकॉम डिग्री सहित एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा टैली संबंधी जानकारी होना चाहिए।
ब्लाक डाटा मैनेजर के लिए किसी भी संकाय में स्नातक सहित पीजीडीसीए अथवा बीसीए पाठयक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। डाटा एन्ट्री आपरेटर के लिए बारहवीं उत्तीर्ण तथा एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। फार्मासिस्ट पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों सहित फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री तथा फार्मेसी कांउसिंल में पंजीयन होना आवश्यक है।
एएनएम पद के लिए अभ्यर्थियों को एएनएम पाठ्यक्रम उत्तीर्ण सहित छत्तीसगढ़ नर्सिंग बोर्ड में पंजीकृत होना आवश्यक है। अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
उक्त सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रतिपूरित कर शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति के साथ वॉक इन इंटरव्यू में निर्धारित समय के पूर्व आवेदन पत्र जमा करना होगा।
आवेदन पत्र पर निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी या स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चस्पा करना होगा।