जयपुर। जयपुर में एक कॉलेज के सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान अचानक मची भगदड़ से दीवार गिर गई, इस हादसे में 24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए।
दो दिन पुरानी घटना के बाद कॉलेज प्रशासन इस मामले को दबाने में जुट गया, लेकिन घटना से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार वीआईटी कॉलेज में 23 फरवरी से तीन दिन दिवसीय सांस्कृतिक प्रोग्राम पनाश का आयोजन किया गया था। 25 फरवरी को समापन के दौरान खाने के लिए मेस की तरफ जाने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई।
भगदड़ से एक दीवार गिर गई। इससे करीब 24 से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद कॉलेज में चीख-पुकार मच गई। कॉलेज प्रशासन ने दीवार का मलबा हटाकर उसमें दबे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायलों में दो बच्चों का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। दोनों छात्रों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना नहीं दी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों के बयान दर्जन किए।