सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। माउण्ट आबू में मूसलाधार बारिश के बीच गुरुवार मध्यरात्रि करीब तीन बजे एक दीवार झोपडे पर गिर गई। इसमें दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।
माउण्ट आबू में गुरुवार रात 12 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। रात करीब तीन बजे कोल डिपो के निकट एक परिसर की दीवार ढह गई। यह दीवार के पास ही बनी दो झोपडियों पर जा गिरी जिससे इसमें सो रहे दो जनों की तुरंत मौत हो गई वहीं पांच जने घायल हो गए। इन्हें मेहसाणा उपचार के लिए ले जाया गया हैं।
वैसे जिला कलक्टर संदेश नायक एक श्रमिक की मौत होने और दूसरे की हालत गंभीर होने की पुष्टि की है। मृतक परिवार आबूरोड के निकट वाजना गांव के निवासी थे और माउण्ट आबू में बाबा गाडी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिसर में पानी निकासी का मार्ग अवरूद्ध होने के कारण पानी परिसर की दीवार तोडकर बाहर निकला, जिससे यह हादसा हो गया। इसमे 50 वर्षीय भूरा और उसकी पत्नी तेज की मौत हो गई। मृतक परिवार की स्थिति को देखते हुए लायंस क्लब ने इनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली है। मृतक दंपत्ति का पुत्र उनका अंतिम संस्कार करेगा।
माउण्ट आबू-आबूरोड रास्ते पर पानी
माउण्ट आबू से आबूरोड के रास्ते पर भी पानी का भराव और बहाव हो रहा है। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार छीपाबेरी पर ही एक-एक फीट तक पानी भरा हुआ है।
भेजे होमगार्ड्स
जिला कलक्टर ने बताया कि माउण्ट आबू में भारी बारिश हो रही है। सवेरे आठ बजे के बाद के दो घंटे में ही 128 इंच बारिश हो गई है। इसे देखते हुए सिरोही से अतिरिक्त होमगार्डस भेजे जा रहे हैं। इन्हें पानी बहाव के क्षेत्रों में लगाया जाएगा। जिससे कोई हादसा न हो। उन्होंने बताया कि पानी के रुकावट की सूचना मिलने पर उसके निकासी के रास्ते खुलवाने का भी तुरंत व्यवस्था करवाई जा रही है।
https://www.sabguru.com/12-inch-rain-fall-recorded-in-mount-abu/