Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वानी की मौत के बाद महमूद गजनवी बना हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर – Sabguru News
Home Headlines वानी की मौत के बाद महमूद गजनवी बना हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर

वानी की मौत के बाद महमूद गजनवी बना हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर

0
वानी की मौत के बाद महमूद गजनवी बना हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर
after wani's death Hizbul Mujahideen appoints Mehmood Ghaznavi new commander
after wani's death Hizbul Mujahideen appoints Mehmood Ghaznavi  new commander
after wani’s death Hizbul Mujahideen appoints Mehmood Ghaznavi new commander

श्रीनगर/नई दिल्ली। बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी के जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में अपने कैडर को एकजुट रखने के लिए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने महमूद गजनवी को अपना नया कमांडर नियुक्त किया है।

हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के मुजफ्फराबाद में मंगलवार को हिज्ब की कमांड काउंसिल की बैठक बुलाई थी। बैठक में बुरहान वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कमांडरों ने सर्वसम्मति से कश्मीर में महमूद गजनवी को ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया है।

हिजबुल मुजाहिदीन के 22 वर्षीय आतंकी बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 15 साल की उम्र में ही वानी हिजबुल से जुड़ गया था। वह सेना से अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था।

वानी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था। उसने दक्षिण कश्मीर में हिज़्बुल को फिर से स्थापित करने का काम किया था। वह हमेशा फ़ौजी वर्दी में नज़र आता था और हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय नाम से मशहूर था।

हिजबुल ने उसे पढ़े-लिखे नौजवानों को जोड़ने का ज़िम्मा सौंपा था। वानी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय था और उसपर 10 लाख रुपए का इनाम था।