Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चाहती हूं कि कैटरीना कैफ का हमेशा भला हो : तब्बू – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood चाहती हूं कि कैटरीना कैफ का हमेशा भला हो : तब्बू

चाहती हूं कि कैटरीना कैफ का हमेशा भला हो : तब्बू

0
चाहती हूं कि कैटरीना कैफ का हमेशा भला हो : तब्बू
want everything to go well for Katrina Kaif : Tabu
want everything to go well for Katrina Kaif : Tabu
want everything to go well for Katrina Kaif : Tabu

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अभिनेत्री कैटरीना कैफ का हमेशा भला चाहती हैं। तब्बू बताती हैं कि कैटरीना बहुत मेहनती अभिनेत्री है। फिल्म ‘फितूर’ में तब्बू और कटरीना साथ दिखेंगी।

तब्बू ने कहा कि मेरा उनके प्रति बहुत स्नेह है। मैंने जिनके साथ भी काम किया है उनमें वह सबसे अच्छे लोगों में से एक है। हालांकि हम लोगों ने केवल तीन दिनों तक साथ काम किया है, हम दोनों के एकसाथ बहुत कम दृश्य है, लेकिन उन दिनों की यादेें बहुत सुनहरी है।

अभिनेत्री ने बताया कि मैं हमेशा उनके भले की कामना करती हूं। मैं समझती हूं कि अभी तक मैं जितने भी लोगों को जानती हूं वह उनमें सबसे परिश्रमी लोगों में से एक है। कार्य में उनकी भागीदारी, ध्यान, समय और समर्पण सच में प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here