Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं : करण जौहर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं : करण जौहर

हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं : करण जौहर

0
हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं : करण जौहर
want to direct one film every two years : Karan Johar
want to direct one film every two years : Karan Johar
want to direct one film every two years : Karan Johar

मुंबई। निर्देशक करण जौहर का लक्ष्य है कि वह हर दो साल में कम से कम एक फिल्म का निर्देशन करें ताकि अपने पीछे वह कई फिल्मों का संकलन छोड़ जाएं।

करण ने 2012 में ”स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का निर्देशन किया था और वह एक फिल्म का निर्देशन करने के बाद दूसरी फिल्म शुरू करने के बीच लंबा अंतराल रखने से खास खुश नहीं हैं। उनके निर्देशन में बन रही अगली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इस दीपावाली पर रिलीज होने वाली है।

करण ने कहा कि फिल्मों का निर्देशन मेरा सबसे खास जुनून है और मैं हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए अंतराल काफी लंबा हो जाता है। मुझे लगता है कि अगले साल मुझे कुछ व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि मैं फिल्मों निर्देशन कर
सकूं।

‘माई नेम इज खान’ के निर्देशक ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सातवें संस्करण के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। 2009 में सबसे पहले प्रसारित हुआ यह रियलिटी टीवी शो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम ‘ब्रिटिश गॉट टैलेंट’ का हिस्सा है। करण के साथ इस कार्यक्रम के जजों में अािनेत्री किरण खेर और मलाइका अरोड़ा खान शामिल हैं।

मलाइका ने कहा कि यह कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि यहां एकसाथ कई तरह के हुनर देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई हास्य, गायन, नृत्य कार्यक्रम हैं लेकिन यह एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां एक ही मंच पर कई हुनरबाज दिाते हैं और दुनिया भर से हमारे पास प्रतिभावान लोग पहुंचते हैं। इसलिए आप कार्यक्रम के इस मूल भाव को अलग नहीं कर सकते हैं।