हर कोई सात अजूबो को देखना चाहता है पर ये सात अजूबे दुनिया के अलग अलग देशो में मौजूद है इसलिए हर कोई इन्हे नहीं देख सकता है, पर आज हम आपको ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे है जगह जाकर आप इन सात अजूबो को एक साथ देख सकते है।
– मिस्र के पिरामिड्स को देखने के लिए अब आपको मिस्र जाना नहीं पड़ेगा। कोलकाता में बने इस पार्क में आपको मिस्र के पिरामिड्स को देख सकते है.
– कोलकाता के इस पार्क में आप Amphitheater बिल्डिंग के नेचुरल प्राकतिक नजारों को देख सकते है।
– यहाँ पर आप चिली के ईस्टर द्वीपों की मूर्तियों को भी देख सकते है।
विश्व में घूमने की सबसे ऊंची और विशाल जगह हैं ये
– अब आपको चीन की दिवार देखने के लिए चीन जाने की कोई ज़रूरत नहीं है बल्कि आप कोलकाता के इस पार्क ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ को देख सकते है।
– इस पार्क में Petra Jordan की खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारतों को भी बनाया गया है।
करीब से बादलों की सैर करना चाहते हैं तो जाए इस जगह
– आपको ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए आगरा जाने की ज़रूरत नहीं है आप यहाँ पर ताजमहल की खूबसूरती को भी देख सकते है
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE