![अल कायदा का वांछित आतंकवादी दिल्ली हवाई अड्डे से अरेस्ट अल कायदा का वांछित आतंकवादी दिल्ली हवाई अड्डे से अरेस्ट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/alqada.jpg)
![wanted Al Qaeda terrorists arrested from Delhi airport](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/alqada.jpg)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से अल कायदा के एक वांछित आतंकवादी सैयद मोहम्मद जीशान अली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले घोषित अपराधी 29 वर्षीय अली को आईजीआई हवाई अड्डे से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुशवाह ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि अली को 30 अन्य भारतीय नागरिकों के साथ वीजा उल्लंघन के चलते सऊदी अरब के जेद्दा से भारत भेजा जा रहा है। भारत उतरते ही अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
आतंकी संगठन अल कायदा ने सितंबर 2014 में अपनी मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा की शाखा (एक्यूआईएस) के गठन की जानकारी दी थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए एक्यूआईएस के एक सदस्य से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि अली अपने भाई के साथ सऊदी अरब से अल कायदा के लिए काम कर रहा है।
कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने अली और एक्यूआईएस के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिशें की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
अली को गुरुवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने अदालत से कहा था कि अली को कई जगहों पर ले जाया जाना है तथा समूची साजिश का खुलासा करने के लिए अली की हिरासत जरूरी है।