नेल्लोर। ‘वर्धा’ तूफान के बंगाल की खाड़ी पार करने की आशंका के चलते आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। चक्रवाती तूफान फिलहाल आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 820 किमी पूरब में स्थित है। साथ ही आंध्र प्रदेश तट से लगता समुद्र लगातार अशांत बना हुआ है।
चक्रवाती तूफान ‘वर्धा’ के अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी के तट को पार कर जाने की संभावना है। पिछले कुछ घंटों के दौरान यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है।
अगले 24 घंटे के दौरान इसके और तीव्र होने की आशंका है। इसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है।
मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू ने निर्देश दिए कि नकदी और खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडार बनाए रखें। साथ ही आपात स्थिति के लिए बिजली के खंभे और सीमेंट भी तैयार रखें।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक तैयारियां हो चुकी है और किसी भी स्थिति से निपटने की क्षमता उनमे है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से मछिलीपट्नम तटवर्ती प्रान्त पर निगरानी बढ़ा दी गई है।