नई दिल्ली। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( एआईएडीएमके) ने सांसद शशिकला पुष्पा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं पुष्पा ने सुरक्षा की मांग की है। राज्यसभा में अपना पक्ष रखते हुए शशिकला रोने लगीं।
शशिकला पुष्पा ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है। मैं तमिलनाडु में सुरक्षित महसूस नहीं करती। मेरी जान को खतरा है। मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को शशिकला पुष्पा और डीएमके तिरुचि शिवा के बीच हाथापाई तक हो गई थी। इस मसले पर शशिकला का कहना है कि मैं अम्मा (तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता) के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती।
तिरुचि शिवा ने हमारी नेता पर कमेंट किया था, इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। मैं इस पूरे मामले की जानकारी तमिलनाडु पहुंचकर अम्मा को दूंगी और इसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी।