कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के 50वां जन्मदिन के अवसर पर जे फ्रैगरेंस नाम की कंपनी ने उन्हें डेडिकेट करते हुए ‘स्विंग के सुल्तान’ नामक परफ्यूम लॉन्च किया जिसका नाम सेंट ऑफ सुल्तान रखा गया है। इस परफ्यूम की बोतल बिल्कुल क्रिकेट बॉल की तरह की बनाया गया है।
परफ्यूम की यह बोतल गुलाबी रंग की है और इस पर 414 भी लिखा है। आपको बता दें कि वसीम अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 414 टेस्ट विकेट लिए हैं।
परफ्यूम लॉन्च होने के बाद भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने अकरम को बधाई देते हुए एक राज खोला है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए पहले तो अकरम को बधाई दी फिर उन्होंने अगला ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह बताया कि परफ्यूम बॉल’ टर्म का इस्तेमाल कब शुरू हुआ।
सहवाग ने लिखा कि पहले वेस्टइंडीज वाले फास्ट बॉलर बाउंसर मारते थे तो उसे परफ्यूम बॉल कहते थे। उनकी गेंद बिल्कुल नाक के पास से निकलती थी और आप इसे सूंघ सकते थे।