अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक एवं अधिनस्थ संयुक्त सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग ने यह परीक्षा आरएएस एवं अधिनस्थ सेवाओं के 990 पदों के लिए गत 9 से 12 अप्रेल के बीच आयोजित कीथी। परिणाम के तहत आयोग ने दो हजार सत्ताइश अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया है।
आरएएस मुख्य परीक्षा में करीब 24 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 2027 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। आयोग ने परिणाम वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/Result.aspx पर डाल दिया है।