हमारा शरीर 70 फीसदी पानी से बना है इसलिए हमारे लिए पानी बेहद महत्वपूर्ण है हर डॉक्टर सलाह देता है कि जितना हो सके ज्यादा पानी पीएं तो कुछ सलाह देते हैं कि अपने शरीर की जरूरत के हिसाब से पानी पीएं आइए जानते हैं कि पानी से जुड़ी हमारे शरीर की वास्तविक जरूरत आखिर है कितनी और कैसी…
दूध पीने के फायदे अनेक पर जानिए क्या होते हैं नुकसान
कब पीएं
जब भी आपको प्यास लगी हो,(VIDEO: हॉट सेक्सी मॉडल वर्कआउट मोटिवेशन) तो उसे रोक कर न रखें प्यास उस समय लगती है, जब शरीर खुद में पानी की कमी महसूस करता है ऐसे में दिमाग हमें प्यास लगने का मैसेज भेजता है इसलिए जब भी आपको प्यास लगे, तो समझ जाएं कि आपके शरीर को तुरंत पानी की जरूरत है|
कम पानी पीने से हो सकती है फिजिकली और मेंटल प्रोब्लेम्स
खाना खाने से करीब तीस मिनट पहले पानी पीएं और अगर आप खाना खाने के बाद पानी पीना चाहते हैं, तो कम से कम एक घंटे के अंतराल के बाद ही पानी पीएं|
अगर आप अपने शरीर की पानी की जरूरत को समझना चाहते हैं,(VIDEO: आनंदपाल की बेटी और परिजनों ने किया शव लेने से इंकार) तो आपको अपने मूत्र पर ध्यान देना होगा अगर वह पीले रंग का है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर को पानी की जरूरत है ऐसे में पानी पीएं जब वह साफ और पानी जैसा ही पारदर्शी हो तो समझ जाएं कि आपके शरीर की पानी की जरूरत पूरी हो रही है और आप पूरी तरह से हाइड्रेटिड हैं|
गर्मी के मौसम मे रहना है कुल और कंफर्टेबल तो अपनाए…
अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, बुखार, कब्ज, गैस, लू, पेशाब में जलन या इन्फेक्शन की शिकायत है, (VIDEO: STYLE मूवी के साहिल खान का ट्रेलर लांच 2017)तो आपको ज्यादा पानी पीने की जरूरत है|
उल्टी या दस्त होने जैसी स्थिति में भी ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं|
कब न पीएं:
यह सबसे जरूरी बात है पानी कब न पीएं इस बात का पता होना ही चाहिए (VIDEO: ताजमहल के वारिस आज जी रहे है गरीबी में)अक्सर हम जरूरत से ज्यादा पानी पी लेते हैं यह भी ठीक नहीं है|
जब भी आपने कुछ गर्म आहार या तरल पदार्थ लिए हों, तो उसके तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए खाना खाने के तुरंत बाद पानी न पीएं|
गर्मियों में खाएं जाने वाले ऐसे फल और सब्जियां, जिनमें भरपूर मात्रा में पानी होता है (VIDEO: साउथ एक्ट्रेस पारुल यादव पर हुआ अटैक) जैसे खीरा, खरबूजा, तरबूजा या ककड़ी खाने के बाद पानी न पीएं|
हरा धनिया सेहत के लिए फायदेमंद, बढाए चेहरे की खूबसूरती
आज की भागमभाग भरी जिंदगी में धूप से सामना तो हम सब का हो ही जाता है (VIDEO: इस आदमी ने कार में CNG भरने की जल्दी की तो गार्ड ने मारी गोली) इस बात का ध्यान रखें कि मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें अगर आप धूप में चलकर घर या ऑफिस पहुंचे हैं, तो तुरंत पानी न पीएं कुछ देर इंतजार करें|
जितना हो सके फ्रिज या बर्फ का ठड़ा पानी पीने से बचें|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE