Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली के टैंकर घोटाले में FIR दर्ज, शीला और केजरीवाल से होगी पूछताछ – Sabguru News
Home Breaking दिल्ली के टैंकर घोटाले में FIR दर्ज, शीला और केजरीवाल से होगी पूछताछ

दिल्ली के टैंकर घोटाले में FIR दर्ज, शीला और केजरीवाल से होगी पूछताछ

0
दिल्ली के टैंकर घोटाले में FIR दर्ज, शीला और केजरीवाल से होगी पूछताछ
water tanker scam : delhi ACB files FIR, says arvind kejriwal and sheila dikshit could be questioned
water tanker scam : delhi ACB files FIR, says arvind kejriwal and sheila dikshit could be questioned
water tanker scam : delhi ACB files FIR, says arvind kejriwal and sheila dikshit could be questioned

नई दिल्ली। दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने टैंकर घोटाले में सोमवार को पहली एफआईआर दर्ज की। एसीबी का कहना है कि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी।

एसीबी प्रमुख एमके मीणा ने कहा कि एफआईआर वर्तमान और पूर्व की दोनों सरकारों के खिलाफ दर्ज की गई है, बाकी जो जांच में सामने आएगा। एफआईआर आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज की गई है।

टैंकर घोटाले में दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसे पिछले सप्ताह उप-राज्यपाल ने एसीबी को भेज दिया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर टैंकर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था जिससे शीला दीक्षित ने इनकार किया है।