जम्मू | हुर्रियत प्रमुख नेता गिलानी द्वारा पाक झंडा फहराने के बाद अपनी सफाई में रविवार को हुर्रियत कांफ्रेंस ने कहा है कि पाक झंडा फहराना अपराध की श्रेणी में नहीं आता।
पत्रकारों से बात करते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता अयाज अकबर ने गिलानी के हवाले से कहा कि हुर्रियत द्वारा त्राल में आयोजित रैली में केवल पार्टी के झंडों को लगाया गया था लेकिन कुछ अति-उत्साही युवकों ने इस दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराया। ये जम्मू-कश्मीर के लिए कोई नई बात नहीं है क्योंकि कश्मीर में कई लोग पाक का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1983 में राज्य उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक पाकिस्तानी झंडे लहराना किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता। किसी अन्य देश के झंडे लहराने का मतलब किसी देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा के तौर पर नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने आगे पाक तथा हुर्रियत झंडे में समानता गिनवाते हुए कहा कि पाकिस्तानी झंडे और हुर्रियत कांफ्रेंस के झंडे में आधा चांद और सितारे एक जैसे हैं जो कि महज एक संयोग है क्योंकि ये चिह्न लंबे समय से इस्लाम से जुड़े रहे हैं।