मुंबई। अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा है कि उन्होंने भारतीय मूल के अमरीकी फिल्मकार एम नाइट श्यामलन की श्रंखला
‘वेवार्ड पाइन्स’ की भूमिका का प्रस्ताव इससे जुड़ी चुनौतियों की वजह से स्वीकार किया था।
इस साइंस-फिक्शन रोमांचक श्रंखला के दूसरे सीजन में निम्रत ने रिबेका येडलीन की भूमिका निभाई थी। इसका प्रसारण इस साल मई से जुलाई तक हुआ था।
अभिनेत्री ने बताया कि यह एकदम अलग किस्म का शो था। मैं खुद इस तरह के शो नहीं देखती। यह काफी दिलचस्प था।
34 वर्षीय निम्रत ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में काम करने के बाद एक साइंस फिक्शन सीरीज में काम करना काफी रोचक था।
उन्होंने कहा कि अलग तरह की भूमिका और एक अलग साथी कलाकारों के कारण यह चुनौतीपूर्ण था। एयरलिफ्ट का काम खत्म करके मैं तुरंत एक काल्पनिक दुनिया में पहुंच गई। यह बढिय़ा अनुभव था। वास्तव में यह बहुत मजेदार था।
निम्रत चुनिंदा हिंदी फिल्मों में ही काम करती हैं। उनकी पहली फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ और दूसरी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के बीच तीन साल का अंतर रहा। निम्रत ने नोटानदास एंड फॉरएवरमार्क के फेस्टिव कलेक्शन के लांच के मौके पर इन बातों को साझा किया।