कोलकाता। इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस की सीटें घट सकती है। यह दावा आईबी की रूटीन रिपोर्ट में किया गया है।
आईबी की तरफ से राज्य के गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार तृणमूल को अधिकतम 170 से 175 सीटें मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि आईबी हर चुनाव से पहले इस तरह की रिपोर्ट देती है। हालांकि हर बार रिपोर्ट के आंकडे सही साबित नहीं होते।
उदाहरण के लिए गत विधानसभा चुनाव से पूर्व आईबी की रिपोर्ट में वाम दलों को 160 से अधिक सीटें मिलने के दावे किए गए थे लेकिन वाम दलों को महज 62 सीटें ही मिल पाई थी जबकि कांग्रेस और तृणमूल गठबंधन ने 226 सीटों पर सफलता अर्जित की थी।
अकेले तृणमूल के खाते में 184 सीटें आई थी। यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस इस रिपोर्ट को बिल्कुल अहमियत नहीं देना चाहती। तृणमूल का दावा है कि इस बार वह अकेले ही दो सौ से अधिक सीटें जीतने में कामयाब होगी।