जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 68वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अमर जवान ज्योति पहुंचकर देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर आयोजित समारोह में सैन्य अधिकारियों एवं उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अपने साहसी जवानों की वजह से आज हम सुरक्षित महसूस करते हैं और हमें हमारी बहादुर सेना तथा उसके जवानों पर नाज़ है।
राजे ने इस अवसर पर सेना के चेतक एवं चीता हैलीकॉप्टरों के हैरतअंगेज हवाई करतबों को देखा। उन्होंने सैन्य ऑपरेशन के दौरान स्पेशल कमांडोज द्वारा हैलीकॉप्टर के जरिए दुश्मन के क्षेत्र में उतरने तथा लक्ष्य हासिल कर सुरक्षित लौटने की की साहसिक कार्रवाई के प्रदर्शन को भी देखा तथा तालियां बजाकर हौसला अफजाई की।
मुख्यमंत्री ने पैरामोटर्स से राष्ट्रीय ध्वज लहराकर फ्लाई पास्ट करते पायलट बीएस राणा के साहसिक प्रदर्शन तथा दिलों में जोश एवं देशभक्ति का जज्बा भर देने वाले मिलिट्री बैंड वादन की भी भरपूर सराहना की। राजे ने सैनिक अधिकारियों एवं उनके परिजनों, बच्चों तथा पूर्व सैनिकों से भी मिली एवं उनकी हौसला अफजाई की।
भाव-विभोर हुईं मुख्यमंत्री
समारोह में 8 वर्षीय बालिका प्रियासा शेखर द्वारा गाए देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों …‘ को सुनकर मुख्यमंत्री भाव विभोर हो उठीं। उन्होंने प्रियासा तथा उसके पिता ले. कर्नल एस. शेखर को उसकी इस प्रस्तुति के लिए बधाई दी।
इससे पहले सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांड इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अरूण साहनी ने मुख्यमंत्री की अमर जवान ज्योति पहुंचने पर अगवानी की।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चन्द्र, मुख्य सचिव सीएस राजन, अति. मुख्य सचिव गृह ए. मुखोपाध्याय, अति. मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन अजित कुमार सिंह, मेजर जनरल पंकज सक्सेना सहित सेना एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी एवं उनके परिजन, पूर्व सैनिक एवं आम नागरिक भी उपस्थित थे।