बॉलिवुड इंडस्ट्री के महानयक अमिताभ बच्चन ने बार फिर से महिलाओं के प्रति हो रहें अत्याचारों के लिए आवाज उठाई है। असल में बिग बी ने, हाल ही में एक अपकमिंग टीवी शो के लिए 2 मिनिट का प्रॉलोग रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह महिलाओं पर हो रहें अत्याचारों पर बोल रहें है।
अमिताभ ने बॉल्ग पर इस रिकॉर्डिंग कि जानकारी साझा कि है, जहां इस शो कि कम डिटेल बताते हुए कहा है कि यह शर्मनाक है कि किसी को इस मुद्दे महिला अत्याचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों और अभियानों पर भरोसा करना पड़ता है।
इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए बिग बी लिखते है कि असल में रेप करने वालो से भी बूरे है हम, क्योंकि रेप पीड़िता से बार बार यह पूछना कि, रेप कैसे हुआ, कहा कहा छुआ जैसे तमाम सवाल उन्हें अपमानित करने जैसा है।
हालांकि इस 2 मिनिट के प्रॉलोग का संदेश भी, बिग भी कि फिल्म पिंक से समानता रखता है, यहां तक कि इस रिकॉर्डिंग की भावना, इसका संदेश और मुद्दा भी महिलाओं की सुरक्षा ही हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन कि फिल्म पिंक को हाल ही में इस साल का बेस्ट नेशनल फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
यह भी पढ़े :-