Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
’24’ को फीचर फिल्म की तरह मानते हैं अनिल कपूर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ’24’ को फीचर फिल्म की तरह मानते हैं अनिल कपूर

’24’ को फीचर फिल्म की तरह मानते हैं अनिल कपूर

0
’24’ को फीचर फिल्म की तरह मानते हैं अनिल कपूर
we never treated 24 like a TV serial says Anil Kapoor
we never treated 24 like a TV serial says Anil Kapoor
we never treated 24 like a TV serial says Anil Kapoor

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर अपने शो 24 को फीचर फिल्म की तरह मानते हैं। अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने ’24’ को छोटे पर्दे का सीरियल नहीं बल्कि एक फीचर फिल्म की तरह ही लिया।

अनिल इस शो के दूसरे सीजन को मिल रही ‘जबरदस्त’ प्रतिक्रिया से खुश हैं। अनिल कपूर ने कहा यह आश्चर्यजनक है कि ’24’ के दूसरे सीजन ने इतना उत्साह पैदा किया है।

हम केवल तभी दूसरा सीजन करना चाहते थे, जब हम सभी पूरी तरह निश्चित हो गए कि हम अपना समय और ऊर्जा पूरी तरह से बगैर किसी रुकावट के इसे पूरा करने में लगाएंगे।

अनिल कपूर ने कहा हमने इसकी शैली में सब कुछ किया है। हमने मूल तत्व का भारतीयकरण किया है, लेकिन केवल इतना कि जिससे मूल कार्यक्रम के प्रशंसकों को धोखा महसूस न हो।

हमने इसकी एक फीचर फिल्म की तरह स्क्रीनिंग की थी, इसलिए हमने इसे सेंसर भी करवाया। मेरे लिए ’24’ और किसी फिल्म की शूटिंग के बीच कोई अंतर नहीं रहा। मैंने इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के लिए अपनी सभी परियोजनाओं को किनारे रख दिया।