मुंबई। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘पद्मावती’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि हमें उन पर गर्व होना चाहिए और उन्हें अदभुत काम करने के लिए स्थान देना चाहिए।
अदिति ने बुधवार को फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ की स्क्रीनिंग में ‘पदमावती’ विवाद पर कहा कि कोई डर नहीं है और किसी को भी डर नहीं होना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और सभी को ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए जिन्हें वो बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें संजय लीला भंसाली पर गर्व होना चाहिए। वह महान फिल्म निर्माता हैं लेकिन गर्व करने के बजाय हम उन्हें खुद को और उनकी फिल्म के बचाव के लिए मजबूर कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद है।
अदिति का मानना है कि हमें संजय लीला भंसाली पर गर्व होना चाहिए कि वह इस तरह की खूबसूरत फिल्में बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे देश में ऐसे अदभुत कलाकार हैं। हमें उनको महत्व देना चाहिए और उन्हें अदभुत काम के लिए स्थान देना चाहिए न कि मुश्किल पैदा करनी चाहिए।
कर्णी सेना फिल्म पर प्रतिबंध की मांग कर रही है लेकिन अदिति निश्चित हैं कि यह फिल्म जरूर रिलीज होगी। ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
https://www.sabguru.com/watch-film-before-objecting-richa-chadha-on-padmavati-controversy/
https://www.sabguru.com/people-had-apprehensions-deepika-on-trilogy-with-bhansali/
https://www.sabguru.com/deepika-padukone-cant-wait-to-share-padmavati-with-everyone/