Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी संगठनों को नष्ट कर दिया जाएगा : ओबामा - Sabguru News
Home World Europe/America अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी संगठनों को नष्ट कर दिया जाएगा : ओबामा

अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी संगठनों को नष्ट कर दिया जाएगा : ओबामा

0
अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी संगठनों को नष्ट कर दिया जाएगा : ओबामा
we will destroy isis and anyone else who tries to harm us says barack Obama
we will destroy isis and anyone else who tries to harm us says barack Obama
we will destroy isis and anyone else who tries to harm us says barack Obama

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) को नष्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जो भी आतंकवादी संगठन अमेरिका के लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा।

उन्होंने अफगानिस्तान और इराक की तरह व्यापक स्तर पर आईएस के खिलाफ जमीनी सेनाएं भेजने की संभावनाओं को खारिज कर दिया।

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से आतंकवाद पर राष्ट्र के नाम संबोधन में बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि आईएस को नष्ट करने की उनकी रणनीति को अमेरिकी सेना के कमांडरों और आतंकवाद रोधी विशेषज्ञों ने तैयार किया है।

इस रणनीति को अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल 65 देशों का समर्थन प्राप्त है। ओबामा ने कहा कि आतंकवाद का खतरा वास्तविक है लेकिन अमेरिका इससे निपट लेगा। उन्होंने कहा कि हम आईएस और हर उस संगठन को नष्ट कर देंगे, जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा।

ओबामा ने कहा कि हमारी सफलता तीखी बातचीत या हमारे मूल्यों को छोड़ देने या डर कर हार मान लेने पर निर्भर नहीं करेगी। आईएस जैसे समूह ऐसा ही होने की उम्मीद लगा रहे हैं।

लेकिन इसके बजाय, हम मजबूत और समझदार, पुन: वापस उठने वाले और कठोर बनकर प्रबल साबित होंगे। इसके लिए हम अमेरिकी शक्ति के हर पहलू से लाभ लेंगे। अपने भाषण में ओबामा ने जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में सैनिकों को भेजने की बात से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर इराक या सीरिया में जमीनी स्तर की लंबी और महंगी लड़ाई में नहीं उतरना चाहिए जबकि आईएस जैसे समूह यही चाहते हैं। वे जानते हैं कि वे युद्ध के मैदान में हमें हरा नहीं सकते। आईएस के लड़ाके उस उग्रवाद का हिस्सा थे, जिसका सामना हमने इराक में किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि वे यह भी जानते हैं कि यदि हम विदेशी जमीनों पर नियंत्रण कर लेते हैं तो वे वर्षों तक उग्रवाद को बनाए रख सकते हैं, हमारे हजारों सैनिकों को मार सकते हैं और हमारे संसाधनों को नष्ट कर सकते हैं और हमारी मौजूदगी का इस्तेमाल नई भर्तियां करने के लिए कर सकते हैं।

ओबामा ने कहा कि  अभी हम हवाई हमलों, विशेष बलों और अपने देश में वापस नियंत्रण हासिल करने के लिए लड़ रहे स्थानीय बलों के साथ मिलकर काम करने की जिस रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसी के जरिए हम एक स्थायी जीत हासिल करेंगे।

इसके लिए हमें अमेरिकी नागरिकों की एक नई पीढ़ी को एक और दशक के लिए लड़ने और मरने के लिए विदेशी धरती पर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले सात साल के कार्यकाल में ओवल ऑफिस से यह ओबामा का महज तीसरा भाषण था। पिछले दो संबोधन वर्ष 2010 में दिए गए थे। उनमें डीपवॉटर होराइजन में तेल का रिसाव और इराक में लड़ाकू अभियानों के अंत की बात कही गई थी।

ओबामा ने कहा कि जिस भी देश में जरूरी होगा, वहां अमेरिका आतंकी षड़यंत्रकारियों को मार गिराना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, इराक और सीरिया में हवाई हमले आईएस के नेताओं, भारी हथियारों, तेल के टैंकरों और इनके बुनियादी ढांचों को नष्ट कर रहे हैं।

उन्होंने ने कहा कि पेरिस में हमलों के बाद से, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन समेत हमारे करीबी सहयोगियों ने हमारे सैन्य अभियान में अपने योगदान बढ़ा दिए हैं, जो कि आईएस को हराने के हमारे प्रयास को गति देने में मददगार साबित होगा।

ओबामा ने कहा कि अमेरिका जमीनी स्तर पर आईएस से लड़ रहे इराकी और सीरियाई बलों के हजारों सैनिकों को प्रशिक्षण और उपकरण देना जारी रखेंगे ताकि हम आतंकियों की शरणस्थलों को नष्ट कर दें। उन्होंने  कहा कि दोनों ही देशों में अमेरिका विशेष अभियान बलों को तैनात कर रहा है जो कि इस आक्रमण को तेज कर सकते हैं।

ओ​बामा ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हमलों के बाद से इस प्रयास को और तेज कर दिया है और हम जमीनी स्तर पर कारगर साबित होने वाले तरीकों में और अधिक निवेश जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अपने सहयोगियों और मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि आईएस के अभियानों को रोका जा सके,उनकी योजनाओं को नष्ट किया जा सके, उन्हें मिलने वाली वित्तीय मदद को खत्म किया जा सके और उन्हें अधिक लड़ाके भर्ती करने से रोका जा सके।

ओबामा ने कहा कि हम अपनी रणनीति को लगातार परखते रहते हैं ताकि अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए जरूरी कदम इसमें जोड़े जा सकें।

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन बहुमत वाली कांग्रेस का मानना है कि अमेरिका आईएस के साथ युद्धरत है, उसे आगे बढ़ना चाहिए और इन आतंकियों के खिलाफ हो रहे सतत सैन्य प्रयोग को अधिकृत करने के लिए मतदान करवाना चाहिए। ओबामा ने कहा,’ वह मानते हैं कि अमेरिका आईएस के साथ युद्धरत है।

एक साल से भी अधिक समय तक के लिए मैंने अपनी सेना को आईएस के ठिकानों पर हजारों हवाई हमले करने का आदेश दिया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस के लिए समय आ गया है कि वह मतदान के जरिए यह दिखा दे कि अमेरिकी जनता इस युद्ध के प्रति एकजुट और प्रतिबद्ध है।

ओबामा ने कहा, पिछले कुछ साल में आतंकी खतरा एक नए चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका 9/11 जैसे जटिल हमलों को रोकने में जहां पहले से काफी बेहतर हुआ है तो अतांकियों ने जनसमूहों पर गोलीबारी जैसे कम जटिल कृत्यों को अपना लिया है, जो कि हमारे समाज में काफी आम हो चुके हैं।

इस तरह का हमला हमने वर्ष 2009 में फोर्ट हुड में देखा, फिर इस साल की शुरुआत में चट्टनूगा में और अब सन बर्नार्डिनो में। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक चरमपंथी दंपति-पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और उसके पाकिस्तानी मूल के पति सैयद रिजवान फारूक द्वारा सन बर्नार्डिनो में अंजाम दिए गए आतंकी हमले के बाद देश को संबोधित करने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा,’कमांडर इन चीफ होने के नाते, मुझ पर अमेरिकी जनता की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मेरी दो बेटियां मेरी जिंदगी का सबसे कीमती हिस्सा हैं और उनका पिता होने के नाते, मैं जानता हूं कि सन बर्नार्डिनो में चल रही छुट्टी की पार्टी की तरह हम भी अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ ऐसी पार्टी में जाते हैं।

मैं जानता हूं कि जो युवा लोग पेरिस में मारे गए हैं, हम लोग उनके चेहरों में अपने बच्चों को देखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि इतने अधिक युद्धों के बाद कई अमेरिकी यह पूछ रहे हैं कि क्या वे किसी कैंसर से जूझ रहे हैं, जिसका कोई इलाज ही नहीं है।’