Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बहुमत साबित करने के बाद करूंगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा : मनोहर पर्रिकर – Sabguru News
Home Goa बहुमत साबित करने के बाद करूंगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा : मनोहर पर्रिकर

बहुमत साबित करने के बाद करूंगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा : मनोहर पर्रिकर

0
बहुमत साबित करने के बाद करूंगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा : मनोहर पर्रिकर
we will prove our majority first, portfolios only after that says Manohar Parrikar
we will prove our majority first, portfolios only after that says Manohar Parrikar
we will prove our majority first, portfolios only after that says Manohar Parrikar

पणजी। गोवा के नवनियुक्त मुरी मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक पार्टियों ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

पर्रिकर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गुरुवार 16 मार्च को विधानसभा में सरकार का बहुमत साबित करूंगा। उसके बाद ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होगा। भाजपा गठबंधन को 22 विधायकों का समर्थन है और राज्य के विकास के लिये हम इकठ्ठा हुए हैं।

कांग्रेस ने सरकार बनाने के रास्ते में बहुत अडचनें पैदा की लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने भी उन्हें फटकार लगाई। पर्रिकर ने सवाल किया कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत था तो उन्होंने सरकार क्यो नहीं बनाई?