Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Weak global trend and sluggish demand decline in gold and silver
Home Business कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त मांग से सोना और चांदी में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त मांग से सोना और चांदी में गिरावट

0
कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त मांग से सोना और चांदी में गिरावट
Gold Rs 100 and silver Rs 650 strong
Weak global trend and sluggish demand decline in gold and silver
Weak global trend and sluggish demand decline in gold and silver

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रूपये की गिरावट के साथ 27,850 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गये।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान कम होने से चांदी की कीमत भी 1,000 रूपये की गिरावट के साथ 40,000 रूपये के स्तर से नीचे 39,000 रूपये प्रति किग्रा रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा पिछले महीने कालेधन पर अंकुा लगाने के लिए कुछ बड़ी मुद्राओं को चलन से बाहर करने के बाद नकदी की समस्या उत्पन्न होने के कारण घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दवाब रहा।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने के भाव 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,132.30 डॉलर प्रति औंस रह गये। जबकि चांदी के भाव 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस रह गये। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 50 .. 50 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश 27,850 रपये और 27,700 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल के कारोबार में इसमें 30 रूपये की गिरावट आई थी।

हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,000 रूपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 1,000 रपये की गिरावट के साथ 39,000 रूपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 555 रूपये की गिरावट के साथ 39,045 रपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रूपये और बिकवाल 71,000 रूपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।