सर्दियों में भी फैशन तेजी से बदलता हैं। वही अलग अलग तरह के स्वेट जैकेट्स आने लग जाते हैं वही आपने देखा होगा की स्कार्फ़ तो हमेशा से फैशन में रहा हैं चाहे फिर गर्मी हो या फिर सर्दी। स्कार्फ़ स्मार्ट लुक देने के साथ खूबसूरत भी दिखता हैं। आप भी अपनी ड्रेस के साथ अलग-अलग तरीके से स्कार्फ पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
– आप स्कॉर्फ को बस ट्विस्ट देकर अपनी गर्दन पर मोड़कर पहन सकती हैं।
द्य आप दोनों विपरीत दिशाओं से स्कॉर्फ को घुमाएं। फिर उनमें एक गांठ बांध दें। यह लुक आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा।
– अगर चाहें तो एक सामान्य दुपट्टे की तरह इसका इस्तेमाल करके भी काफी आकर्षक लुक पा सकती हैं। इसके लिए बस स्कॉर्फ को अपनी गर्दन पर लपेट लें। फिर इसमें थोड़ा-सा ट्विस्ट देते हुए इसे घुमाते हुए मोड़ें और अपने गले में डाल लें।
– अलग लुक देने के लिए इसे टाई की तरह नॉट बांधकर स्कॉर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि यह आपकी गर्दन पर च्यादा कसा न हो। इससे आपको उससे पहनने में दिक्कत होगी।
– स्कॉर्फ के दोनों कोनों को अपने हाथ से पकडि़ए। इसके बाद दूसरी साइड को लूप में डालिए। फिर इसको गर्दन के पास होल्ड करते हुए आखिर तक फ्री छोड़ दीजिए। सबसे आसान तरीका तैयार है।
– ग्लैमर लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए एक कलरफुल स्कॉर्फ लेकर अपने सिर के चारों तरफ अच्छे से बांध लें। यह आपके लिए काफी अच्छी हेयर एक्सेसरीज की तरह काम करेगा।