मोज़े पहनने से आपके पैर गंदगी से बचते हैं और साथ ही पसीने से भी, लेकिन क्या आपको पता है मोज़े आपके पैरों को सिर्फ गन्दगी से ही नहीं बचते वल्कि इनके और भी फायदे होते हैं। लेकिन कई लोग मोज़े पहनते समय कई गलतियां करते है। जिससे कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
• पैरों के मोजे और जूते हमेशा आरामदायक होने चाहिए। यह छोटे हो तो ठीक तरह से चला भी नहीं जाता। इससे रक्त संचार रूक जाता है और सूजन आ सकती है।
• दिन में लगातार 8- 9 घंटे मोजे पहन कर रखने से पैरों में अकड़न पैदा हो सकती है। इससे एड़ी का हिस्सा सुन्न पड़ जाता है।
• पैरो में टाइट मोजे पहनने से फंगल इंफैक्शन होने का भी डर रहता है।