शादी के बाद अमूमन महिलाएं पैरों की उंगली में बिछिया पहनती हैं। आप सोचते हैं कि बिछिया पहनना सिर्फ महिला के विवाहित होने की निशानी है तो आप गलत है। वास्तव में बिछिया पहनना सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।
यह आपकी सेहत को भी बरकरार रखने में मदद करती है। दोनों पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनने से महिला का मासिक चक्र नियमित रहता है। यह एक एक्यूप्रेशर की तरह भी काम करती है। इससे तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नाड़ियां और पेशियां सही रहती हैं। बिछिया पहनने से आपकी प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है। दरअसल, पैर की दूसरी अंगुली की तन्त्रिका का सम्बन्ध गर्भाशय से होता है। यदि इस उंगली में बिछिया पहनी जाए तो इससे ब्लड सर्कुलेशन तो सही तरह रहता ही है। साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव आपकी प्रजनन क्षमता पर भी पडता है।
विटामिन A से शरीर को मिलते है ये फायदे
ये है साइकिल चलाने के हैरान कर देने वाले फायदे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE