Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिर बदला मौसम, अब दिनभर होने लगी गर्मी - Sabguru News
Home India City News फिर बदला मौसम, अब दिनभर होने लगी गर्मी

फिर बदला मौसम, अब दिनभर होने लगी गर्मी

0
फिर बदला मौसम, अब दिनभर होने लगी गर्मी

weather change, temperature rise in madhya pradesh

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आने लगा है। दिनभर गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। सुबह हल्की ठंडक के बाद से ही गर्मी महसूूस होने लगी है। गर्म कपड़ों की जगह अब पंखों ने ले ली है। आसमान पर छाए बादलों की वजह से इस समय उमस हो रही है बारिश होने की संभावना बनी हुई है। होली के आसपास गर्मी जोरदार पड़ने लगेगी।

हालांकि, बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आँधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को चिंता में डाल दिया था, लेकिन बुधवार को मौसम बिलकुल साफ है और सर्द हवा व बूंदाबांदी के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है।

सुबह हल्की ठंडक के बाद दिनभर गर्मी महसूस हो रही है। होली के बाद से गर्मी अपना असली रूप दिखाने लगेगी। तापमान में आ रहे बदलाव के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश व ओला वृष्टि का प्रभाव जिले व अंचल में भी नजर आ रहा है।

कुछ दिनों से अधिकतम तापमान बढ़ऩ के चलते गर्म हवा ऊपर की ओर उठकर ठंडी हवा से मिली, जिससे बूंदाबांदी हुई। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने के साथ ही राजस्थान व उत्तर पश्चिमी मप्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से कई जगह बारिश हुई और ओले गिरे। आसमान पर दो दिनों से छाए बादलों के कारण दिनभर रहने वाली उमस के कारण गर्मी लोगों को पंखों में रहने को मजबूर करने लगी है।

तीन दिन पहले तक जहां लोगों को गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे थे, वहीं अब दिन-रात पंखे के बगैर राहत नहीं मिल पा रही है। शाम के समय बादल छाने से दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि बादलों के छाए रहने से अभी भी गरज-चमक के साथ बारिश होने या ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

इन्दौर में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डि.से. दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान इन्दौर में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिस होने की संभावना जताई है। प्रदेश के शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।