![वर्ल्ड कप से बाहर हुए जुनैद खान ने रचाई शादी वर्ल्ड कप से बाहर हुए जुनैद खान ने रचाई शादी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/junaid.jpg)
![Wedding bells ring for injured Pakistan pacer Junaid Khan despite missing out on World Cup 2015](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/juhaidkhan.jpg)
पेशावर। चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने ब्रिटेन की खनसा खान से निकाह कर लिया है। जुनैद ने अपने गांव दागई माथरा में खनसा से निकाह किया जिसमें उनके दोस्तों, परिवार के सदस्यों और क्रिकेटरों ने शिरकत की।
जुनैद का वलीमा पास के जिले स्वाबी में आयोजित किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जुनैद और खनसा का निकाह परिवार की मर्जी से तय हुआ है। खनसा ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड की निवासी है और कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है।
जुनैद के निकाह में करीब 100 गाडियों में बाराती कोहाती बेरी गांव पहुंचे जहां शादी समारोह पूरे रीति रिवाज से हुआ। जुनैद ने विवाह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी पत्नी संग सउदी अरब उमराह के लिए जाऊंगा। इसके बाद मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दूंगा ताकि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकूं।