Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर में जगह जगह लगे जाम, शादियों की रही धूम - Sabguru News
Home India City News जयपुर में जगह जगह लगे जाम, शादियों की रही धूम

जयपुर में जगह जगह लगे जाम, शादियों की रही धूम

0
जयपुर में जगह जगह लगे जाम, शादियों की रही धूम
weddings leave jaipur traffic in knots due to Dev uthani Gyaras
 weddings leave jaipur traffic in knots due to Dev uthani Gyaras
weddings leave jaipur traffic in knots due to Dev uthani Gyaras

जयपुर। देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा होने के कारण शहर में जगह-जगह शादी समारोह हुए। इस कारण रविवार यानी छुट्टी के दिन भी शाम को बड़ी संख्या में जगह-जगह यातायात जाम देखने को मिला।

चारदीवारी में खरीददारों की भीड़ के कारण वहां तो दिनभर ट्रेफिक जाम रहा। शाम होने के बाद ही जैसे ही विवाह स्थलों में लोगों का आना धीरे-धीरे शुरू हुआ, तो सड़कों पर वाहनों की पार्किंग होनी शुरू हो गई।

सड़कों व सर्विल लेन पर बेतरतीब पार्किंग के कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा। शहर की मुख्य चौड़ी सड़कों पर जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिली।

देर रात करीब 10 बजे तक यातायात रेंग-रेंग कर चला। जेएलएन मार्ग जैसे वीआईपी रोड पर ही यातायात जाम की समस्या देखने को मिली। जेएलएन मार्ग-दुर्गापुरा को जोडऩे वाली इनकम टैक्स रोड पर बने विवाह स्थलों व मुख्य जेएलएन मार्ग पर विवाह स्थल होने के कारण इनकम टैक्स चौराहे पर वाहनों की खासी भीड़ रही।

भवानी सिंह रोड, टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड, गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी चौराहे से गुर्जर की थड़ी चौराहा तक वाहनों की रेलमपेल बनी रही।


आगरा रोड पर लगा लंबा जाम


आगरा बाइपास पर घाट की गूणी व उसके बाहर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला। आगरा बाइपास पर घाट की गूणी के पास कुछ विवाह स्थल है, जिनमें शादी-समारोह होने के कारण वहां जाम की स्थिति बन गई। देर शाम घंटों तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। शाम को पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं होने के कारण यातायात व्यवस्था ठीक नहीं रही।