Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
weird incident during rain : fire flow in drain in jalore, truck burnt in sirohi
Home Breaking बारिश के बीच सिरोही में ट्रक फुंका, जालोर में नाली में बही आग

बारिश के बीच सिरोही में ट्रक फुंका, जालोर में नाली में बही आग

0
बारिश के बीच सिरोही में ट्रक फुंका, जालोर में नाली में बही आग
जालोर में नाली में धधकती आग को बुझाने में जुटे लोग।
sirohi news
सिरोही के बाहरीघाटे में आग लगने के बाद खाई में गिरा ट्रक

सिरोही/जालोर। मारवाड गोडवाड के दो जिले सिरोही और जालोर में बारिश के बीच आग लगने के दो घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई है।

सिरोही के बाहरीघाटा के समीप दिल्ली अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक चलते ट्रक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। चलते ट्रक में लगी इस आग से ट्रक चालक हडबडा गया और ट्रक असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

add

ट्रक के खाई में गिरने से पूर्व ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। यह ट्रक जोधपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची तथा खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई।

jalore news
बारिश के बीच जालोर में नाली में धधकती आग

आग लगने का ऐसा ही हादसा शनिवार सुबह जालोर के अस्पताल रोड पर नजर आया। हुआ यूं था कि एसआर पेट्रोल पम्प से हरिदेव जोशी सर्किल तक सडक किनारे एक नाली में सुबह करीब 11 बजे यकायक आग की लपटें उठने लगीं।

cm

नाली में पानी के साथ बहती आग को देखकर दुकानदार भी घबरा गए और आनन फानन दुकानों के शटर गिरा दिए। आग बढने से दुकानें भी इसकी चपेट में आने लगी।

jalore news
जालोर में नाली में धधकती आग को बुझाने में जुटे लोग।

सूत्रों के अनुसार समीप ही स्थित एक पेट्रोल पंप से लीकेज होकर पेट्रोल नाली में बहने लगा। इसी बीच किसी ने जलती सिगरेट या बीडी फेंक दी। इससे नाली में बह रहे पेट्रोल ने आग पकड ली।

पंप पर लगे कार्मिकों ने ही फुर्ती दिखाते हुए नाली में अग्निशम यंत्र से फोम और केमिकल बहाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका लोगों ने भी जमकर विरोध जताया।