Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुंए की खुदाई के दौरान ढही मिट्टी, श्रमिक दबे – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad कुंए की खुदाई के दौरान ढही मिट्टी, श्रमिक दबे

कुंए की खुदाई के दौरान ढही मिट्टी, श्रमिक दबे

0
देमो पिक्
देमो पिक्

किवरली में बनास नदी के समीप स्थित कुंए पर हुआ हादसा
आबूरोड। समीपवर्ती किवरली में बनास नदी के पास स्थित कुंए पर गुरुवार को श्रमिक खुदाई कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई। इससे 5 श्रमिक उसमें दब गए।

उपखण्ड अधिकारी एच गुइंटे ने बताया कि चार श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया। एक को निकलने के लिए प्रयास जारी हैं। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरु किया गया। शाम को माउंट से सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरु किया गया। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी रहा।
शहर से दस किमी दूर किवरली में एक कुंए पर गत छह दिन से खुदाई कार्य चल रहा है। इसी के चलते गुरुवार को तीन श्रमिक पाली जिले के मंडावा गांव निवासी चैनाराम पुत्र राऊजी (23), बाबू पुत्र राऊजी (30) व पाली जिले के खेजरा गांव निवासी मदन पुत्र गणेश नायक (50) समेत 2 अन्य मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अपराह्न करीब साढ़े 4 बजे अचानक मिट्टी ढह गई। करीब चालीस फीट गहराई वाले कुंए में पांच श्रमिक दब गए।

हादसे की भनक लगने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने मदन व बाबू को बाहर निकाल लिया। लेकिन, चैनाराम गहराई तक मिट्टी में दब गया। लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार फूलाराम सोलंकी, एसआई पबाराम मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here