कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह हुई एक बड़ी दुर्घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी (आईआईएससीओ) की बर्नपुर इकाई में तड़के चार बजे घटी।
आईआईएससीओ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि पिघला हुआ इस्पात एक करछुल से छलक गया, जिसे स्टील मेल्टिंग शॉप में एक ढलिया के बुर्ज पर रखा जा रहा था।
बयान के अनुसार दुर्घटना के चंद मिनट के भीतर ही आपदा प्रतिक्रिया योजना को सक्रिया किया गया।
दुर्घटना में घायल छह लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौतों पर दुख जताते हुए कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है।
कंपनी ने कहा कि प्रबंधन दुर्घटना में प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों की मदद करेगा।
बयान में कहा गया है कि चार घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।