Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ममता बनर्जी और पीएम मोदी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी - Sabguru News
Home Breaking ममता बनर्जी और पीएम मोदी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी

ममता बनर्जी और पीएम मोदी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी

0
ममता बनर्जी और पीएम मोदी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी
west bengal election 2016 : Mamata and Modi making false job promises, alleges Rahul Gandhi
west bengal election 2016 : Mamata and Modi making false job promises, alleges  Rahul Gandhi
west bengal election 2016 : Mamata and Modi making false job promises, alleges Rahul Gandhi

हावड़ा/नई दिल्ली। कांग्रेस उपाअध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठे वादे करने वाला करार दिया है।

राहुल ने आरोप लगाया कि ममता बंगाल में झूठे वादे करती हैं और दिल्ली में उनके दोस्त प्रधानमंत्री मोदी झूठे वादे करते हैं। उन्होंने दावा किया कि ममता दीदी ने एक टीएमसी नेता से कोलकाता में ढहने वाले फ्लाइओवरों के निर्माण का समझौता किया है। साथ ही ये आरोप भी लगाया कि बंगाल में इन दिनों सिंडीकेट राज चल रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में और उनके दोस्त प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से झूठे वादों की बरसात कर रहे हैं।

उन्होंने फ्लाइओवर हादसे को लेकर ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शासन में तमाम गड़बड़ियों को जगह मिलने के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। राहुल ने कहा की एक टीएमसी नेता को फ्लाइओवर का ठेका दिया गया था।

राहुल गांधी ने कहा कि टीएमसी हमेशा परिर्वतन का वादा करती रही है, युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर, भष्टाचार की समस्या पर पिछले पांच सालों में कहीं कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला न सरकार के काम-काज में न जनता स्तर पर।

पश्चिम बंगाल में शनिवार को राहुल गांधी ने हावड़ा जिले में दो और नॉर्थ 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल ने पहली चुनावी दोपहर 12 बजे हावड़ा जिले के श्यामपुर के सिताला ताला मैदान में संबोधित किया, जबकि दूसरी जनसभा दोपहर देढ़ बजे नॉर्थ 24 परगना जिले में की। वहीं तीसरी रैली राहुल दोपहर तीन बजे हावड़ा के गुलमोहर पार्क संबोधित करेंगे।