कोलकाता। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की सुरक्षा के लिए एक स्पेशल बेंच के सुरक्षा अधिकारी को तैनात किया गया है। सादे पोशाक में यह सुरक्षा कर्मी भाजपा नेता दिलीप घोष की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।
उनकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा अधिकारियों को नियुक्त किया गया। दोनों में से एक 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही उन्होंने सुरक्षा कर्मी लेने का फैसला लिया।
उनकी सुरक्षा में केन्द्रीय सुरक्षा अधिकारों को तैनात करने के लिए पिछले छह महीनों में उन्हें केन्द्र की ओर से दस पत्र लिखे गए थे लेकिन वे राजी नहीं हुए। भाजपा के केन्द्रीय महासचिव राहुल सिन्हा के सुरक्षा लेने के बावजूद उन्होंने यह सुरक्षा नहीं ली।
पार्टी के कई नेताओं ने भी उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी लेने की बात कही थी लेकिन उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
कुछ दिन पहले रोजवैली कांड में तृणमूल सांसद सुदीप की गिरफ्तारी के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की घटना और हुगली जिला के उत्तरपाडा में पार्टी के नेत्री को देखने गए राहुल सिन्हा पर भी हमले की घटना के बाद ही केन्द्रीय सचिल रामलाल ने दिलीप घोष की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने अगल से दिलीप घोष को बुलाया और अपनी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी लेने की बात कही। इसके बाद वे राजी हो गए।