कोलकाता। प्रसुताओं व नवजात शिशुओं के लिए राज्य सरकार फ्री एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया हैं कि जल्द ही टोल फ्री नंबर 102 जारी करेगी।
इसके तहत राज्य के किसी भी जगह से फोन करने एंबुलेंस प्रसूता के घर पहुंचेगी। एंबुलेंस प्रसूता को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र अथवा सरकारी अस्पताल पहुंचागी।
इसके अलावा प्रसूता को अस्पताल से घर लौटने के लिए भी इस सेवा का उपयोग किया जा सकेगा। इस सेवा को कोलकाता स्थित कॉलसेंटर से नियंत्रित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक गैर सरकारी संस्था के साथ गठजोड़ कर इस सेवा को प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया हैं कि राज्य एक सभी एम्बुलेंसों की सूची ब्लाक स्तर पर तैयार की जा रही हैं जिसे कॉल सेंटर के साथ जोड़ दिया जाएगा।
102 पर जिस इलाके से कॉल आएगा उस इलाके की एम्बुलैंस को इसकी सूचना दी जाएगी। इस विषय में राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भटचार्या ने कहा कि 102 सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं। इसके तहत राज्य के किसी भी कोने से फोन आने पर फ्री एम्बुलेंस द्वारा प्रसूता को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाएगा।