Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में लगी भयावह आग – Sabguru News
Home India City News हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में लगी भयावह आग

हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में लगी भयावह आग

0
हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में लगी भयावह आग
west bengal : huge fire breaks out at food plaza in Howrah station
west bengal : huge fire breaks out at food plaza in Howrah station
west bengal : huge fire breaks out at food plaza in Howrah station

हावडा। शुक्रवार तड़के हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में भयावह आग लग गई। आग की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच इंजनों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस व्यस्ततम स्टेशन फूड प्लाजा में आग लगने लोगों में आतंक व्याप्त हो गया लेकिन फूड प्लाजा के कर्मियों की तत्परता से आग फैल नहीं पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 6.10 बजे फूड प्लाजा के एसी मशीन में लगी और इससे निकलता धुआं चारों ओर फैल गया।

आग की खबर पाकर दमकर के पांच इंजन मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही फूड प्लाजा के कर्मी आग को बुझाने में जुट गये और दमकल के आ जाने के बाद पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया।

फूड प्लाजा में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी।

यहां नियम के अनुसार अग्निशमन की व्यवस्था थी अथवा नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।