सिउडी। एक पांच वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के जुर्म में सिउडी अदालत ने एक गुनहगार को फांसी की सजा मंगलवार को सुना दी। फांसी की सजा पाने वाले गुनहगार का नाम सुकल टुडु (20) है।
गौरतलब है कि बच्ची विगत साल 11 दिसम्बर को बीरभूम जिले अंतर्गत बोलपुर के मालडांगा से अचानक लापता हो गई थी। लापता होने से पहले बच्ची सुकल टुडु के साथ घर के समीप खेलते देखी गई थी। घर नहीं लौटने पर बच्ची की मां ने खोजबीन शुरु की।
सुकल टुडु से बच्ची के बारे में उसकी मां ने पूछताछ की, लेकिन उसने झूठ बोला कि उसे बच्ची के लापता होने के बारे में कुछ भी नहीं पता है। बाद में आसपास के लोगों ने सुकल को दबोच लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
उसने बच्ची से दुष्कर्म करने की बात कबूल कर लिया। बच्ची को उसने एक परित्यक्त चावल मिल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। बच्ची उसी चावल मिल से खून से लथपथ अचेतन अवस्था में बरामद की गई थी।
बच्ची का इलाज पहले बोलपुर तथा बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज में किया गया। दो दिनों बाद उसकी मौत हो गई।