Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पश्चिम रेलवे 3 और 10 सितबर को चलाएगा गणपति स्पेशल – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad पश्चिम रेलवे 3 और 10 सितबर को चलाएगा गणपति स्पेशल

पश्चिम रेलवे 3 और 10 सितबर को चलाएगा गणपति स्पेशल

0
पश्चिम रेलवे 3 और 10 सितबर को चलाएगा गणपति स्पेशल
Western Railway to run Special train to Ahmedabad-Karmali during Ganpati Festival
Western Railway to run Special train to Ahmedabad-Karmali during Ganpati Festival
Western Railway to run Special train to Ahmedabad-Karmali during Ganpati Festival

सूरत। पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद से करमाली के बीच पूर्णत: आरक्षित गणपति विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन दोनों ट्रेन की बुकिंग रविवार से शुरू हो गई है।

सूत्रों के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने गणेश उत्सव के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे दो विशेष ट्रेनें चलाएगी जो पूर्णत: आरक्षित होगी और जिनके किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।

अहमदाबाद-करमाली विशेष ट्रेन 3 और 10 सितबर को अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन रात एख बजे वसई रोड और अगले दिन रविवार को दोपहर तीन बजे करमाली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान करमाली-अहमदाबाद विशेष ट्रेन रविवार 4 और 11 सितबर को करमाली से रात ८.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे वसई रोड पहुंचेगी और शाम 6.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डे, आरवली रोड, संगमेश्वर, रत्नागिरि, आडवली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, झारप, सावंतवाड़ी रोड, मडूरे, पेरनेम और थिविम स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर, द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग वाले आरक्षित डिब्बे होंगे। दूसरी ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-करमाली एसी विशेष ट्रेन 31 अगस्त से 14 सितबर तक और करमाली-बांद्रा टर्मिनस एसी विशेष ट्रेन एक से 15 सितबर तक चलेगी।